Posts

Top 10 Ad Networks to Monetize Your Website and Boost Earnings 2024

 Top 10 Ad Networks to Monetize Your Website and Boost Earnings Introduction: As a website owner, monetizing your platform through advertisements can be an effective way to generate revenue. By partnering with reliable ad networks, you can maximize your earnings while providing relevant content to your audience. In this blog post, we will explore the top 10 ad networks that can help you monetize your website and boost your income. Google AdSense: Google AdSense is one of the most popular and widely used ad networks. It offers a user-friendly interface, a vast pool of advertisers, and a variety of ad formats to choose from. AdSense provides relevant ads based on your website's content and pays you for clicks or impressions. Media.net: Media.net is a leading contextual advertising network that specializes in delivering targeted ads. It powers the Yahoo! Bing Network and offers high-quality ads with competitive rates. Media.net supports various ad formats, including display, native, a

TOP COMPUTER SOFTWARES LIST

TOP COMPUTER SOFTWARES LIST 1. MSI Afterburner – The fundamental tool for any gamer, this lets you overclock your GPU (or underclock it, if you’re looking to preserve it), and monitor your PC temperatures and gaming refresh rates. 2. Throttlestop – Whether you want to improve gaming performance by removing CPU throttling or cool your CPU by undervolting , Throttlestop is packed with features that give you unprecedented control over your processor. 3. Nvidia GeForce Experience – Exclusive to Nvidia GPU owners, this app (and Nvidia Control Panel) lets you optimize game performance on a by-game basis, seamlessly record your footage, and more. Here’s our guide to Control Panel’s litany of settings . 4. AMD Radeon Software – AMD’s answer to the above, this is the one-stop shot for AMD GPU owners to take complete control over their gaming – from streaming to optimization. Check out our guide on AMD Radeon Settings . 5. Custom Resolution Utility – At your own risk, you can overclock you

सिटी या ताली बजा कर अपना फ़ोन कैसे ढूंढे

सिटी या ताली बजा कर अपना फ़ोन कैसे ढूंढे अब आपको अपना मोबाइल फोन ढूँढना बहुत ही आसान हो गया है. अगर आप अपना Android फोन कहीं  रखकर भूल जाते है तो उसे ढुढ्ने के लिए आपको बहुत ही परेशानी होती है और सबसे ज्यादा समस्या तो तब होती है जब आपका फोन साइलेंट मोड पर हो या वाइबरेश्न पर हो तो, लेकिन अब ज्यादा परेशानी वाली बात नहीं है. हमने एक बहुत ही आसान सा तरीका ढूंढ निकाला है वो है एक एप्लीकेशन जिसके द्वारा आप अपने घर में फोन को कहीं रख कर भूल जाते है. आपको अपना फोन ढूंढने पर भी नहीं मिलता है अब हम आपको दो तीन एप्लीकेशन के बारे में बताएगे आपको इन एप्लीकेशन में से एक एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके उस एप्लीकेशन को अपने फोन में install करना है.जिसके द्वारा आप अपने फोन को तालि बजाकर अपने गुम हुए Android फोन को बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते है। सिटी या ताली बजा कर अपना फ़ोन कैसे ढूंढे ये एप्लीकेशन है  Whistle Phone Finder  इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने फ़ोन को सीटी बजाकर ढूंढ सकते है.सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा.प्ले स्टोर में जाने के बाद में आपको search बॉक्स में whistle phone find

Youtube पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए

Image
Youtube पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए Youtube पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए अगर आपने  अच्छी पढ़ाई  की है और आपको इसके बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो आप किसी भी  नौकरी का इंतजार ना करें  इसकी बजाय आप ऑनलाइन कई काम करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन सबसे बढ़िया और आसान काम है कि आप  YouTube पर अच्छी नॉलेज वाली वीडियो डालें  और अपनी पढ़ाई से संबंधित ही वीडियो डालें ताकि दूसरों को इसकी जानकारी हो और आपको इसके बदले पैसे भी मिले. . आज हम इस पोस्ट में यही बताने वाले की How To Earn Money From Youtube In Hindi ?आप Youtube पर अपनी विडियो अपलोड करके कैसे पैसे कमा सकते है . इसकी सबसे बढ़िया बात ये ही इसके लिए आपको कोई पैसे लगाने की जरूरत नहीं आप फ्री में अपना Youtube चैनल बना सकते है . और उस विडियो उपलोड करे सकते है . Mobile से YouTube Channel कैसे बनाये यूट्यूब चैनल में बैंक अकाउंट add करे वीडियो अपलोड करे Note :  YouTube में अभी कुछ limitation बनाई है जिसके तहत आप अपने चैनल पर 4000 घंटे का watch time होने के बाद में ही वीडियो से पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं. तो आप YouTube पर लगातार व

फोटोशॉप से Face को Fair और साफ़ कैसे करे

फोटोशॉप से Face को Fair और साफ़ कैसे करे फोटोशॉप से Face को Fair और साफ़ कैसे करे फोटोशॉप से फोटो में हर तरह की एडिटिंग कर सकते है . और जितनी ज्यादा एडिटिंग करते है हमारी एडिटिंग और ज्यादा अच्छी होती रहती है. लेकिन अगर हम किसी ट्रिक से एडिटिंग करेंगे तो हम फास्टली फोटो को एडिट कर सकते है . मैंने पाहे भी बहुत सारी फोटोशोप की ट्रिक्स बताई है और आज एक और ट्रिक जिस से आप आना फेस साफ कर सकते है . फोटोशॉप से आप फोटो को बहुत ही अछी तरह से साफ़ और फेयर कर सकते है . अपने फेस से डार्क मार्क्स या कोई भी निशान हट सकते है. पिम्पल्स सब कुछ फेस को क्लीन और बिलकुल साफ़ फेस बन सकते है . तो चलिए देखिये कैसे आप कुछ आसान से स्टेप्स करके अपने फोटो को और अच्छा बना सकते है . फोटोशॉप से Face को Fair और साफ़ कैसे करे सबसे से पहले फेस को साफ़ करना चाहिए जो निशान फेस पर पर है उन्हें हटाएअगर को कट का निशान है या कुछ और जो आपके फसपर अछा नहीं लग रहा वो हटायेउसके लिए आपको “ Spot handling Brush Tool   ” को सेलेक्ट करना पड़ेगाअब चेहरे पर जो निशान हटाना है उसे पर ये ब्रश फेर दे जैसे पेंट करते है सिर्फ निशानहो उतना की एरि

फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले

फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले जब हम फोटो खींचते है तो कई बार हमारे साथ ऐसा ह जाता कि हमारी आँखे बंद रह जाती है , और अगर दुबारा फोटो खींचो तो उतनी बढ़िया फोटो नहीं आती ऐसे में हमारी फोटो खराब हो जाती है लेकिन अब आप फोटोशॉप की मदद से अपनी आँखे बड़ी ही आसानी से खोल सकते है . इसके लिए कुछ requirement है जैसे कि जिस फोटो में आपकी आँखे बंद है आपके पास ऐसी फोटो होनी चाहये जिस में आँखे खुली और वो उसी तरफ देख रही है, जिस तरफ बंद आँखे या आपका बंद आखों वाला फेस है . दोनों फेस की डायरेक्शन एक जैसी होनी चाहिए . देखिये कैसे करते है फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले सबसे पहले अपनी फोटो फोटोशॉप में ओपन करे . अगर आपकी फोटो में कोई और भी है जो आपके फेस की डायरेक्शन में देख रहा है मतलब आप दोनों एक तरफ ही देख रहे होतो आप उसकी आँखे भी अपने फेस पर लगा सकते है. इस फोटो में जो दोनों लड़कियां है वो एक ही तरफ देख रही है तो मैं दूसरी लड़की की आंखे कॉपी करके पहली वाली पर लगाउंगा . सबसे पहले  Polygonal Lasso  टूल लेंगे और दूसरी लड़की की सिर्फ आँखे सेलेक्ट करेंगे आँखे सेलेक्ट करके  “Ctrl

Photoshop Water Drop Effect In Hindi | Photoshop Tutorial

Photoshop Water Drop Effect In Hindi | Photoshop Tutorial Photoshop Water Drop Effect In Hindi | Photoshop Tutorial How to make water drop in Photoshop? इस से पहले हमने बताया था की लेकिन आज का टिटोरियल कुछ खास है आज के टिटोरियल में आपको बताया जाएगा कि कैसे आप एक असली दिखने वाले पानी की बूंद कैसे बना सकते हैं.आप किसी भी फोटो पर पानी का इफ़ेक्ट कैसे बना सकते है , उसे और रियल कैसे दिखा सकते है . इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और नीचे दी गई वीडियो को देखकर आप ज्यादा अच्छे से इसे समझ सकते हैं. अगर आप फोटोशॉप के बारे में और ज्यादा टिप्स और हिंदी Tutorial बताये है जिसे आप यंहा से देख सकते है   .अगर आपके पास फोटो शॉप के बारे में कोई भी सवाल है तो आप वो भी निचे कमेंट में पूछ सकते है . फोटोशॉप से फोटो पर Water drop कैसे बनाये ऊपर वीडियो ट्यूटोरियल में आपको हिंदी में बताया गया है कि कसिए आप टुटोरिअल कैसे बना सकते है . इस वीडियो में कुछ सिंपल स्टेप्स किए गए है वो मैं यंहा बता देता हु . जिस फोटो पर इफ़ेक्ट लगाना है उसे फोटोशॉप में डालियेअब   New layer   बनाये Elliptical marqu

फोटोशॉप से कपड़ो का रंग कैसे बदले

Image
फोटोशॉप से कपड़ो का रंग कैसे बदले फोटोशॉप से कपड़ो का रंग कैसे बदले Photoshop फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला सबसे पावरफुल सॉफ्टवेयर है .जिसके अंदर हम अपनी फोटो को बहुत ही एडवांस लेवल में एडिट कर सकते हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको Photoshop से संबंधित काफी टिटोरियल मिलेंगे जिसकी मदद से आप फोटोशॉप को सीख सकते हैं .लेकिन Photoshop का एडवांस लेवल सीखने के लिए आपको Photoshop में तरह-तरह की फोटो एडिट करके देखनी होगी. Photoshop को ज्यादा से ज्यादा टाइम देना पड़ेगा तभी आप फोटो शॉप पर नई-नई चीजें एडिट करना सीख सकते हैं. आज हम आपको इस पोस्ट में Photoshop की एक छोटी सी टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने कपड़ों का रंग बदल सकते हैं यह टिप्स आप किसी भी ऑब्जेक्ट पर लगाकर उसका रंग बदल सकते हैं जैसे की अगर आप अपनी आंखों का भी रंग बदलना चाहते हैं तो इसी तरह जो स्टेप नीचे बताए गए हैं वही स्टेप फॉलो करके आप किसी भी चीज का रंग बदल सकते हैं. फोटोशॉप से कपड़ो का रंग कैसे बदले कपड़ो का रंग बदलने के लिए आपको सिर्फ दो टूल के बारे में जानकारी होनी चाहिए एक टूल सिलेक्शन का है जिससे आप एरिया सेलेक्ट

Translate

Popular posts from this blog

Download Windows 8.1 ISO October 2018

Diagnostic Card Error Codes List (Debug Card) Pc Laptop Analyzer

MICROSOFT VISUAL STUDIO - IDE DIRECT DOWNLOAD HIGHLY COMPRESSED