computer assembling in hindi, New Computer Assembling Tips in hindi, Personal Computer Desktop Build, what Is Branded Pc. How Many types Of Computer, Laptop Assembling In hindi
पीसी या कंप्यूटर लैपटॉप आदि का चलन बहुत बड़ गया है। हर छोटा बड़ा काम कंप्यूटर के द्वारा किया जाने लगा है। घर ऑफिस निजी व सरकारी संस्थाओं में हर जगह इस का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। आज के युग में बिना कंप्यूटर के जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती।
हर कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करना चाहता है। वैसे तो बाजार में आपको कंप्यूटर के ढेरो मॉडल मिल जायेंगे। लेकिन उनकी कीमत ज्यादा होती है।
आज में आपको नया कंप्यूटर कैसे बनाया जाता है के बारे में बताऊंगा।
कंप्यूटर दो तरह के आते है।
- ब्रांडेड : यह कंप्यूटर एक कंपनी के द्वारा बनाया जाता है। जिसमे कंपनी यूजर के काम के अनुसार कंप्यूटर पार्ट्स व सॉफ्टवेयर डालती है। और कई टेस्टिंग के बाद बाजार में आती है। लेकिन यह असेंबल्ड कंप्यूटर से काफी महंगी होती है। साथ ही वारंटी भी सिमित रहती है।
- असेंबल्ड: असेंबल्ड कंप्यूटर कोई भी बना सकता है जिसको थोड़ी बहुत भी कंप्यूटर हार्डवेयर की जानकारी हो। इस कंप्यूटर में यूजर अपने अनुसार किसी भी कंपनी के पार्ट्स लगा सकता है। तथा वारंटी भी ज्यादा होती है।
ब्रांडेड कंप्यूटर उच्च क्वालिटी के होते है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं की असेंबल्ड कंप्यूटर ख़राब होते है।
दोनों ही कंप्यूटर में कंप्यूटर पार्ट्स एक जैसे कंपनी के होते है।
नया कंप्यूटर अस्सेम्ब्ल करने से पहले आपको कंप्यूटर से जो काम करना है। उसके हिसाब से कंप्यूटर पार्ट्स का चयन करे। जैसे कंप्यूटर स्पीड( Computer Speed), परफॉरमेंस (Performance), स्टोरेज कैपेसिटी(Storage Capacity) , डिस्प्ले क्वालिटी ( Display Quality ) आदि।
मुख्यतः कंप्यूटर में Motherboard, Cpu( Microprocessor), Cpu Fan, Ram, Hard Disk Drive, cd/dvd Drive, Smps, Keyboard, Mouse and Monitor Cabinet, Cables पार्ट्स होते है। आप पहले सभी कंप्यूटर पार्ट्स मूल्यांकन करके लेलें।
“कंप्यूटर की स्पीड सीपीयू और रैम पर निर्भर करती है। इसलिए आप हमेशा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर पार्ट्स ख़रीदे। मदरबोर्ड का चयन हमेशा सीपीयू के अनुसार होता है। इसलिए पहले जो सीपीयू लगाना चाहते है उसका चयन करले तब ही मदरबोर्ड ले। क्यूंकि मदरबोर्ड सीपीयू व रैम सॉकेट के अनुसार बनाये जाते है।”
Steps of Computer assembling कंप्यूटर बनाने की विधि
जल्द …………
Laptop assembling,computer assembled,build new ,cpu,pc
how to assemble or build new computer, cpu, laptop, pc in hindi
pdf in hindi ppt video hindi project report computer price computer a tamil computer assembling steps computer assembling parts Computer Hardware Video Tutorial Hindi Step-by-Step a Homebuilt Computer Assemble करना सीखें A Perfect Home Computer Configuration, panel button , on off hdd LED connection information with image, photos hindi
Comments
Post a Comment