Mobile Se Paise kaise kamaye (Mobile से पैसे कैसे कमाए ?) – अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आपके मोबाइल में कोई न कोई Apps जरूर इनस्टॉल किया होगा। लेकिन यदि यही एप्प्स आपको पैसा कमा के दे तो कैसा रहेगा। इस पोस्ट में जानिए मोबाइल से कैसे कमाई कर सकते है। मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका: आजकल एंड्राइड मोबाइल (Android mobile) हर कोई इस्तेमाल करता है। जहाँ भी देखो स्मार्टफोन ही हाथो में नज़र आते है। एंड्राइड मोबाइल के पॉपुलर होने के पीछे इसके बेहतरीन फीचर्स और अच्छी कमपबिल्टी का हाथ है। इसलिए हर कोई एंड्राइड मोबाइल ही यूज़ करना चाहता है। एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे Apps है जिन्हे मोबाइल में जब चाहे इनस्टॉल या उन्हें हटाया जा सकता है। जो कीपैड मोबाइल में होना असम्भव है।
Mobile से पैसे कैसे कमाए
Google Apps:
गूगल प्ले स्टोर में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन ऐसे है जिनसे आप महीने के हजारो रूपए की कमाई कर सकते है। घर बैठे बिना किसी लागत और परेशानी के। इस पोस्ट में आपके लिए लाये है कुछ बेहतरीन मोबाइल अप्प्स जो आपकी कमाई करवा सकते है।
क्या मोबाइल Apps से पैसे मिलते है ?
हकीकत में गूगल प्ले स्टोर में मौजूद ज्यादातर अप्प्स फेक होते है। यानी वो आपसे अपने सभी काम करवा लेते है। उसके बाद आपको पेमेंट नहीं देते। और कोई न कोई कारण बात कर टाल देते है। इस तरह के अप्प्स का उद्देश्य सिर्फ लोगो को मुर्ख बनाकर पैसा कामना होता है। वह खुद तो पैसा कमा लेते है लेकिन यूजर को उसका हिस्सा नहीं देते। इसलिए ऐसे Apps से दूर रहना चाहिए।
लेकिन कुछ ऐसे Apps है। जो आपको मोबाइल से पैसा कमाने का मौका देते है। यदि आप उस काम को सही तरीके से करते है तो आपको पेमेंट भी करते है। हम आपके लिए कुछ ऐसे रियल मनी मेकिंग अप्प्स को लेकर आये है। जो जिनसे आप हकीकत में मोबाइल से पैसा कमा सकते है।
(WiFi Router खरीद से पहले जानले इन बातो को कौन-सा वाई-फाई आपके लिए अच्छा)
Apps की कमाई कैसे होती है ? और क्यों पैसे देती है।
बहुत से लोगो के मन में यह बात जरूर आती है। की आखिर इन अप्प्स को क्या फायदा होता है। या यह पैसे क्यों देती है। या फिर इनकी कमाई कैसे होती है। इसके पीछे बहुत से कारण है। हकीकत में आज के टाइम में फ्री कुछ नहीं मिलता। बिना वजह कोई किसी को पैसा नहीं देता। कुछ चीज़े ऐसी है जो कहने को फ्री होती है। लेकिन कही न कही से उसकी कीमत वसूल ली जाती है। इसी तरह से अप्प्स की भी कहानी है। आपको बताते है इन अप्प्स के कमाई के सोर्स क्या होते है
विज्ञापन से कमाई :
बहुत से अप्प्स तरह तरह से विज्ञापन को अपने आपस के जरिये डिस्प्ले करते है। यानी जितने ज्यादा अप्प्स का यूज़ होगा। जितने ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करेंगे। उतनी ज्यादा उनकी कमाई होगी।
अफलिएटेड :
बहुत से अप्प्स किसी न किसी प्रोडक्ट को बेचते है या उसकी सर्विस देते है। जिनसे उनकी कमाई होती है। जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, सॉफ्टवेयर,गेम्स इत्यादि। इसके अलावा कुछ अप्प्स सिर्फ अपने यूजर बढ़ाने के लिए पैसा देते है।
तो आइये जानते है कुछ ऐसे चुनिंदा पैसे कमाने के app के बारे में जिनसे लोग पैसा कमा रहे है।
मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प
1. Cashboss:
Cashboss App बहुत ही बढ़िया App है जो इंटरनेट या मोबाइल पर सबसे ज़्यादा use किया जाता है। इस App से पैसे कामना बहुत ही आसान है। बस इस App में मोजूद कुछ ऑफर को आपको complete करना होता है। जिसमे आपको कुछ apps install करनी होती है। जिसने आपकी कमाई होती है। जो भी आप कमाते है उनको paytm में ट्रांसफर कर सकते है या फिर कोई भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
यदि आप इस Apps को किसी को रेफेर करेंगे तो आपको 20 रूपए मिलते है। लेकिन सिर्फ रेफेर करने पर नहीं, बल्कि जिसको आपने रेफेर किया है उसको इस अप्प्स को इनस्टॉल करना होगा और कोई भी एक टास्क कम्पलीट करना होगा। यदि ऐसा होता है तो तुरंत आपके अकाउंट में 20 रूपए आ जाते है। ऐसे ही जितने रेफेर होंगे उतने आपको पैसे मिलेंगे।
2. NewsDog:
NewsDog App बहुत ही मज़ेदार अप्प्स है। क्यूंकि आप इससे समाचार पढ़कर पैसे कमसकते है। साथ ही जिसको भी इस अप्प को रेफेर करते है और वो इनस्टॉल करता है तो आपको 20-25 रुपये मिलते है। तो अभी अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करे और डेली न्यूज़ के साथ कमाई भी करे।
3. Pocket Money:
Pocket Money App भी आपको अच्छी कमाई करा सकती है। इसमें बहुत सारे ऑफर्स मिलते है। जिसमे गेम्स खेलना। मोबाइल रिचार्ज करना। अप्प्स इनस्टॉल करना इत्यादि जिनसे आप अच्छा पॉकेट मनी कमा सकते है। साथ ही साथ 3G 4G डाटा भी आपको मिलत है। अन्य APPS की तरह इसमें भी यदि आप किसी को यह रेफेर करते है तो आपको 160 रूपए PAYTM कॅश बैक मिलता है। आप कमाए हुए पैसो को पेटम के जरिये ट्रांसफर कर सकते है.
4. True Balance:
True Balance आपको फ्री रिचार्ज कमाने का मौका देता है। जिसमे आपको इस अप्प्स को इनस्टॉल करके इसके द्वारा दिए किसी एक ऑफर को पूरा करना होता है। जब टास्क को पूरा कर लेते है तो आपको ५- १० रुपये बोनस मिलते है। साथ ही रेफेर करके भी जायदा पैसे कमसकते है। इसमें रेफेर अमाउंट बदलती रहती है। इस आपस को अभी इन्टॉल करे और फ्री में अपना या दोस्तों का मिबिले रिचार्ज करे।
5. Whaff:
Whaff अगर आप डॉलर में पैसा कामना चाहते है तो यह apps आपके लिए बिलकुल सही है। यह international apps है जो आपको डॉलर में पैसे देताहै। इसमें बहुत सारे काम होते है। सबके अलग लग बोनस मिलते है। जो लगभग .30$ होता है। यानी इंडियन करेंसी में 2o रुपये होते है। जैसे survey करके,गेम खेलकर,app install करके,या फिर अपने मोबाइल को अनलॉक करके भी आप पैसे कमा सकते है। इसके जरिये आप एक दिन में। .50$ से 50 डॉलर तक कमा सकते है।
इन सारे apps से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है बिना किसी इन्वेस्टमेंट और परेशानी के।
आशा है यहाँ पोस्ट उन लोगो के लिए फायदेमंद होगा जो मोबाइल से घर बैठे पैसा कमाने की सोच रहे है। इंटरनेट पर बहुत सारे और भी काम है। जिसमे ऑनलाइन इनकम की जा सकती है। जिसके बारे में अगले पोस्ट में बतायंगे। साथ ही यदि आपके पास भी कोई business ideas in hindi है तो हमारे साथ जरूर शेयर करे।
जल्द ही आप इस साइट के द्वारा भी पार्ट टाइम इनकम कर पाएंगे इसके लिए इस साइट पर विजिट करते रहे। फेसबुक और गूगल पर हमसे जरूर जुड़े।
Comments
Post a Comment