कहते हैं ड्रीम जॉब, नाम और पैसा हर किसी को नहीं मिलता, लेकिन अगर जॉब को ही ड्रीम बना लिया जाये तो..... ब्लॉगिंग एक ऐसा ही प्लेटफार्म है जहॉ आप वह सब कुछ कर सकते हो, जो आप करना चाहो, बस दिमाग में आयडिया, मन में लगन और दिल में सन्तोष हो तो ............ यहॉ सब कुछ सम्भव है। Starting a career in Blogging in Hindi - करियर को लगायें नये पंख ब्लॉगिंग के साथ
नवयुवक हो या कोई प्रोफ़ेशनल आज सभी ब्लॉगिंग को करियर के रूप में अपनाने को तैयार बैठे हैं। क्योंकि सभी ने सुना है कि ब्लॉगिंग से अच्छी कमाई की जा सकती है। ब्लॉगिंग से रुपये कमाने आसान भी है और मुश्किल भी। ब्लॉगिंग किसी नौकरी की तरह एक दिन में आठ घंटे का काम है। लेकिन ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे मैनेज करते हैं? आप ब्लॉगिंग मे दिन में 2 घंटे देकर भी कमा सकते हैं और 12 घंटे देकर भी कुछ नहीं मिलेगा। ब्लॉगिंग में सबसे ज़रूरी बात है कि आप कितना प्रभावशाली ढंग से लिखते हैं कि पाठक आपको पढ़ने के लिए बार-बार आपके ब्लॉग पर आयें। साथ ही यह भी ज़रूरी है कि आप अपने आप को कितनी अच्छी तरह से मार्केट कर पाते हैं। अनुभवी ब्लॉगर बताते हैं कि 50% लेख की गुणवत्ता और 50% आपकी सेल्फ़ मार्केटिंग काम करती है। यह काम आप अनुभव से ही सीख सकते हैं। यह आपको कोई सिखा नहीं सकता है।
हम इस लेख में उन बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं जो आपको ब्लॉगिंग को करियर के रूप में अपनाने में पूरी मदद करेंगी।
Opportunities For Women - महिलाओं के लिये भी हैं मौके
हाउसवाइफ जो हमेशा घर के कामों में बिजी रहती हैं, टैलेन्ट होने के बावजूद भी जीवन की व्यस्तता चलते करियर के बारे में सोचकर भी रह जाती हैं, उनके लिये ब्लॉगिंग वरदान हो सकता है, आप घर में रहकर भी अपना करियर बना सकती है और आत्मनिर्भर बन सकती हैं, आज ऐसी कई महिलाये है जिन्होंने एक छोटे से ब्लाग से शुरूआत की और आज एक सफल और प्रोफेशनल ब्लागर हैं और साथ ही अच्छी कमाई भी कर रही हैं-
- शुरूआत के लिये अच्छा होगा कि महिलाओं सम्बन्धित विषयों जैसे कुकिंग, ब्यूटीटिप्स आदि पर लिखें
- इसके अलावा सिलाई, कढाई, मेंहदी और संगीत जैसे विषयों में भी अगर आपकी अच्छी पकड है तो आप उसमें भी लिख सकती हैं
- कोई भी श्ाुरूआत से ही प्रोफेशनल नहीं होता लेकिन बिना शुरूआत के बन भी नहीं पाता, इसलिये शुरूआत अवश्य करें
Choose The Right Blog Topic - ब्लॉग का विषय चुनिए
ब्लॉग बनाने से पहले आप वह विषय चुनिए जिसके बारे में आप जानते हैं और लिख सकते हैं। विषय ऐसा होना चाहिए जिसमें आने वाली नयी-नयी चीज़ों को आप आसानी से समझ व सीख सकें। जिससे आपको पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे सकें और उनके समक्ष नये-नये लेख निरंतर प्रस्तुत कर सकें।
जब आप ब्लॉग का विषय चुन लें उसके बाद नीचे दी गयी बातों का पूरा ध्यान रखें -
- ब्लॉग पर सिर्फ़ अपने चुने हुए विषय से सम्बंधित लेख ही प्रकाशित करें
- ब्लॉग पर अपने विषय से सम्बंधित नये लेख नियमित रूप से प्रकाशित करिए
- ब्लॉग की सोशल प्रोफ़ाइल बनाइए और ब्लॉग में रुचि रखने वालों उसके बारे में बताइए
- उन ब्लॉगों का फ़ॉलो करिए जो उस विषय में ही लिखते हैं जिस पर आप लिख रहे हैं
Become The Center of Attention - लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनिए
जब आप नया ब्लॉग शुरु करते हैं तो बिना झिझक दूसरे ब्लॉगों, फ़ोरम और सोशल मीडिया ग्रुप्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराइए। ध्यान रखिए कि आप सिर्फ़ अपने लेखों के बारे में ही बात करें। दूसरे व्यक्ति के लेख को अनदेखा कर दें। जब आप दूसरों के प्रति सहायता का भाव रखेंगे तभी वे आपकी ओर आकर्षित होंगे। इसके लिए नीचे दी गयी बातों का पूरा ध्यान रखिए -
- अन्य फ़ोरम और सोशल ग्रुप्स से जुड़िए
- ब्लॉग पोस्टों पर तर्क संगत कमेंट लिखिए
- नये पाठक जुटाने के लिए सोशल साइट्स पर लोगों से मित्रता कीजिए
- आपसे ज़्यादा लोकप्रिय ब्लॉगों और साइटों की सामग्री को सोशल साइट्स पर शेयर कीजिए
Write High-Quality Content For Your Blog - लेख और प्रकाशित सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दीजिए
ब्लॉग में आकर्षण का प्रमुख केंद्र लेख और उस पर प्रकाशित सामग्री ही होती है। वह सरल, स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता से युक्त होनी चाहिए। इससे अन्य लोकप्रिय ब्लॉगों के समक्ष आपकी धाक जम जाती है। जिससे पाठक बहुत ही प्रभावित होते हैं। इसके साथ ही पाठकों को अपने ब्लॉग पर जमाए रखने के लिए नीचे दी गयी बातों का पूरा ध्यान दीजिए -
- पाठकों हमेशा कुछ नया सिखाइए
- पाठकों की रुचि का पूरा ध्यान रखिए
- पाठकों किसी एक्टिविटी में लगाये रखिए
Start With Guest Blogging - अन्य ब्लॉगों पर भी लेख प्रकाशित कीजिए (नि:शुल्क)
हिंदी ब्लॉगों में लोग अन्य ब्लॉगों पर लेख प्रकाशित करने से कतराते हैं। वे नहीं चाहते हैं कि उनकी मेहनत किसी अन्य के ब्लॉग को रातो-रात सुनहरी ऊँचाइयों तक ले जाए। जिससे अभी उनका ब्लॉग अधूरा है। लेकिन ऐसा नहीं है, कुछ ब्लॉगर निस्वार्थ भाव से अन्य ब्लॉगों पर लेख लिखते हैं जिससे उन्हें अपनी पहचान बनाने का पूरा मौक़ा मिलता है। साथ ही अपने ब्लॉग पर ट्रैफ़िक भी मिलता है।
इस प्रकार अन्य ब्लॉगों पर लेख प्रकाशित करते समय नीचे दी गयी बातों पर पूरा ध्यान दीजिए -
- लेख में अपने ब्लॉग का पता अवश्य दीजिए
- अपने लेख को प्रचार के रूप में मत जाहिर होने दीजिए
- लेख के अंत में अपना संक्षिप्त परिचय दीजिए
Making money from your website using advertising - विज्ञापन से कमाई के बारे सही सोच बनाइए
ब्लॉग जगत में कमाई का सबसे सरल साधन विज्ञापन समझा जाता है। विज्ञापन लगाओ और पैसे कमाओ। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। विज्ञापन दिखाने भर से ही आपकी आमदनी नहीं होती है उस पर क्लिक भी आने चाहिए। क्लिक भी ऐसे जिनका दाम प्रति क्लिक दाम अधिकतम हो। हिंदी ब्लॉग पर दिखने वाले विज्ञापनों पर अधिकतम 0.12 डॉलर का ही सीपीसी आता है। लेकिन अधिकांशत: एक क्लिक का दाम 0.04 का ही सीपीसी आता है। तो आप समझ सकते हैं कि विज्ञापनों पर कितने क्लिक हों तब आपकी अच्छी आमदनी हो सकती है। ब्लॉग पर आदमनी का सीधा सम्बंध ब्लॉग के ट्रैफ़िक से होता है। जितने ज़्यादा पाठक होंगे उतने ही अधिक क्लिक की सम्भावना रहेगी। अत: विज्ञापन के बारे में किसी अंधविश्वास को स्थान न दें।
Take technical information and assistance - तकनीकी जानकारी/सहायता लेने से ना कतरायें
ब्लॉग लेखन के साथ-साथ इसके तकनीकी पक्ष के बारे में भी जानकारी होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि कोई भी नहीं चाहेगा कि उसके द्वारा की गयी इतनी मेहनत बेकार जाये, इसके लिये आपको किसी अच्छे ब्लाग विशेषज्ञ से सहायता लेनी चाहिये। यू तो ब्लॉगिंग की तकनीकी जानकारी के बारे में इन्टरनेट पर हजारों साइट और ब्लाग हैं लेकिन तकनीक द्रष्टा ब्लॉग जो वर्ष 2009 से ब्लागर्स की समस्त समस्याओं का निराकरण कर रहा है पर आपको ब्लॉगिंग से जुडी हर प्रकार की जानकारी बडे ही स्पष्ट रूप में मिल जायेगी और वह भी हिन्दी में, साथ ही साथ ब्लॉग से सम्बन्धित पूरा तकनीकी सर्पोट भी मिल जायेगा। अगर आप ब्लॉगिंग को लेकर वाकई में गंभीर हैं तो तकनीक द्रष्टा आपके लिये वरदान साबित हो सकता है।
अन्त में -
ब्लॉगिंग को करियर के तौर पर अपनाने के लिए आवश्यक है कि आप अपनी मार्केटिंग प्रभावशाली ढंग से करें और अपने चुने हुए विषय में सबसे अच्छा लिखें। अत: अपनी सोच को सकारात्मक रखते हुए सार्थक लेख लिखें और आम आदमी से लेकर ख़ास आदमी सभी का ध्यान रखिए और श्रेष्ठ ब्लॉगिंग करके भारत का गौरव बढ़ाइए।
Comments
Post a Comment